पेट्रोल व डीजल जल्द होंगे जीएसटी के दायरे में : सीतारमण

author-image
New Update
पेट्रोल व डीजल जल्द होंगे जीएसटी के दायरे में : सीतारमण

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पेट्रोल व डीजल को जल्द ही जीएसटी के दायरे में शामिल किया जाएगा। इस संबंध में कोई भी फैसला जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर शुरू किए गए सेवा समर्पण कार्यक्रम के तहत चंडीगढ़ पहुंची निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार दामों को नियंत्रित करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। अब यह केंद्र और राज्य सरकारें तय करेंगी कि पेट्रोल-डीजल कब जीएसटी में लाना है और कितने रेट पर लाना है। इस मुद्दे पर जीएसटी काउंसिल की बैठक में फैसला लिया जाएगा।