पिछले 24 घंटे के दौरान 30 हजार से कम मिले नए मामले

author-image
New Update
पिछले 24 घंटे के दौरान 30 हजार से कम मिले नए मामले

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना मामलों को लेकर शुक्रवार का दिन राहत देने वाला रहा। बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,616 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 290 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, 28,046 मरीज इस बीमारी को मात देकर घर लौट गए। कोरोना केस में आ रही गिरावट से हालात सामान्य हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो टीकाकरण अभियान तेज होने की वजह से कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं।

हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। पिछले हफ्ते तक ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 30 हजार के पार होता था, लेकिन अब ये धीरे-धीरे घटने लगा है। राहत की बात है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई है। पहले मरने वालों की संख्या तीन सौ के पार होती थी, लेकिन अब 250 से 300 के बीच संख्या आती है।