गुस्साए बीजेपी MLA ने TI को जमकर फटकारा

author-image
New Update
गुस्साए बीजेपी MLA ने TI को जमकर फटकारा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना का कहर अभी टला नहीं है उसके बावजूद विधायक भीड़ के साथ सड़क पर मौजूद रहे, परवाह नहीं थी के कोरोना किस कदर कहर बरपा चुका है, और तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है, उसके बावजूद अपनी नेतागिरी चमकाते विधायक पुलिस को भी चमका गए। मामला मध्यप्रदेश के विदिशा ज़िले का है।

दरअसल, गुरुवार को यहां एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। सड़क पर जुलूस निकल रहा था और इस जुलूस में भाजपा के सिरोंज से विधायक उमाकान्त शर्मा भी मौजूद थे। वहीं, दूसरी तरफ थाना प्रभारी गिरीश दुबे सड़क पर खड़े होकर लोगों की भीड़ संभाल रहे थे। उसी दौरान विधायक मौके से गुजरे और उन्होंने किसी बात पर थाना प्रभारी को फटकार लगा दी। विधायक थाना प्रभारी को ही आँख दिखाने लगे, और बेकाबू न होने की नसीहत देने लगे। हालांकि नसीहत देने के बाद विधायक आगे बढ़ गए लेकिन थाना प्रभारी मौके पर मायूस खड़े रह गए।