भारत में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट

author-image
New Update
भारत में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में हैं। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। एजेंसियों को अंदेशा है कि पाकिस्तान के दहशतगर्दों के साथ ये आतंकी सीमापार कर घाटी में घुसने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि लश्कर-ए-ताइबा, हरकत उल अंसार हिजबुल मुजाहिदीन के दहशतगर्द किसी बड़े हमले की तैयारी में है। खुफिया अलर्ट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा में तैनात सेनाओं अर्धसैनिक बलों को चौकसी बढ़ाने सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

खुफिया इनपुट मिला है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास नाक्याल सेक्टर के आतंकी कैंपों में दहशतगर्दों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन्हें ट्यूब स्नॉर्कलिंग (गहरे समुद्र में तैरने की विधि) के जरिये पुंछ नदी में तैरकर भारत में घुसने की ट्रेनिंग दी जा रही है।