आज रात जो बाइडन से मिलेंगे पीएम मोदी

author-image
New Update
आज रात जो बाइडन से मिलेंगे पीएम मोदी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पीएम मोदी व्हाइट हाउस में जो बाइडन के साथ पहली व्यक्तिगत द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पूरी दुनिया की नजर इस मुलाकात पर है। वहीं चीन को रोकने के लिए QUAD (अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया) नेताओं की बैठक होगी। क्वाड समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बने हालात पर चर्चा होगी। चीन इन हालात का फायदा उठाना चाहता है, इसलिए उसे रोकना सभी का मकसद है। इसके बाद पीएम मोदी वॉशिंगटन से न्यूयॉर्क रवाना पो जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी और जो बाइडन की मुलाकात भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे होगी। वहीं QUAD नेताओं की बैठक रात करीब 11.30 बजे होगी। इस बैठक के बाद संयुक्त बयान जारी किया जा सकता है।