पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर माकपा का प्रदर्शन

author-image
New Update
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर माकपा का प्रदर्शन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज : माकपा की तरफ से आज रानीगंज के तारबांगला पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। साथ ही बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भाजपा के प्रति पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए उनको वापस बुलाने की मांग की। इस संदर्भ मे पश्चिम बर्दवान जिला काउंसिल का सदस्य गोपाल शरण ओझा ने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल डीजल सहित तमाम रोजमर्रा की चीज़ो की कीमतो मे इजाफा हो रहा है उससे लोगों की आर्थिक कमर टुट चुकी है। उन्होंने केन्द्र सरकार से तुरंत इंधन पर लगने वाले टैक्स को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आ जाएगी। इनका कहना था कि अगर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों मे कमी नही की तो वह और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। वहीं उन्होंने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर एक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ बंगाल मे धारा 356 लगाना चाहते है जिससे भाजपा बंगाल को अपनी मर्जी से काबु कर सके। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अगर तुरंत राज्यपाल को वापस नही बुलाया तो वह बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।



अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews