New Update
/anm-hindi/media/post_banners/F3z1K91llqkZuADgUwog.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भवानीपुर सीट उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धुआंधार प्रचार में जुटी हुई हैं। वह लोगों से हर हाल में मतदान के दिन वोट डालने के लिए निकलने की अपील कर रही हैं। मतदान 30 सितंबर को होना है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से ऐसी ही अपील की, मुख्यमंत्री ने कहा कि भवानीपुर मिनी इंडिया है, यहां हर समुदाय के लोग रहते हैं। मैंने यहां से 6 बार चुनाव जीता है। अगर आप मुझे मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं तो बारिश होने पर भी बाहर निकलें और मतदान करें।