तीन मूर्ति-हाइफा चौक पर दी गई श्रद्धांजलि

author-image
New Update
तीन मूर्ति-हाइफा चौक पर दी गई श्रद्धांजलि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हाइफा मुक्ति दिवस के अवसर पर पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह और केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली के तीन मूर्ति-हाइफा चौक पर बहादुर सैनिकों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन शौर्य और बलिदान दिवस पर किया था। केंद्रीय मंत्री ने तीन मूर्ति- हाइफा चौक के बारे में कहा कि यहां लगी तीन मूर्तियां जोधपुर, मैसूर और हैदराबाद के सैनिकों का प्रतीक है। इस मौके पर इंद्रेश कुमार ने मूर्ति- हाइफा चौक को एक तीर्थ कि तरह मानते हुए कहा कि हर व्यक्ति को यहां आकर नमन जरूर करना चाहिए।