सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 471 अंक का उछाल

author-image
New Update
सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 471 अंक का उछाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में काफी अधिक तेजी देखने को मिली। BSE Sensex पर सुबह 09:27 बजे Sensex पर 471.04 अंक यानी 0.80 फीसद की तेजी के साथ 59,398.37 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह NSE Nifty पर 141.20 अंक यानी 0.80 फीसद की बढ़त के साथ 17,687.85 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में Tata Motors के शेयरों में 2.47 फीसद, कोल इंडिया के शेयर में 2.28 फीसद, एक्सिस बैंक के शेयर में 2.14 फीसद, टाटा स्टील के शेयर में 1.72 फीसद और हिंडाल्को में 1.49 फीसद की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी। दूसरी ओर, महज तीन कंपनियों - टेक महिंद्रा, टाइटन और टीसीएस, के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी।