पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री के साथ करेगे बैठक

author-image
New Update
पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री के साथ करेगे बैठक

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज शाम होते-होते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सूगा से होगी। जापान भी क्वाड का हिस्सा है। इन मुलाक़ातों के दौरान भारत और संबंधित देशों के साझा मुद्दों के अतिरिक्तत कोविड के हालात, वैक्सीन नीति, अफगानिस्तान के हालात और तालिबान की नॉन इंक्लूसिव सरकार, चीन की दादागिरी और पाकिस्तान को तालिबान और आतंक को समर्थन जैसे मुद्दे शामिल होगे। उम्मीद है कि इन द्विपक्षीय बैठकों में भारत अपने हित और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए आतंक के ख़िलाफ़ और देशों की विस्तारवाद पर नकेल कसने के वैकल्पिक रास्तों पर सहमति बनाने में सफल होगा।