सिंगर अकासा सिंह की बिग बॉस में होगी एंट्री

author-image
New Update
सिंगर अकासा सिंह की बिग बॉस में होगी एंट्री

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज वर्ल्ड कार-फ्री डे है। बता दें मोटर चालकों को एक दिन के लिए कार नहीं चलाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतू दुनिया भर में हर साल 22 सितंबर को वर्ल्ड कार-प्री डे मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में नागरिकों को कार-मुक्त होने के कई लाभों पर प्रकाश डाला गया है। इसमें वायु प्रदूषण कम करना और सुरक्षित वातावरण में पैदल चलने और साइकिल चलाने को बढ़ावा देना शामिल है।