भोपाल से होकर गुजरने वाली 14 स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर तक रद्द, देखे पूरी लिस्ट

author-image
New Update
भोपाल से होकर गुजरने वाली 14 स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर तक रद्द, देखे पूरी लिस्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भोपाल से होकर उत्तर प्रदेश, बिहार सहित मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद आदि जगहों पर जाने वाले ट्रेन रद्द 21 से 27 सितंबर के बीच की ट्रेनों को रद्द किया गया है, ट्रैक के दोहरीकरण और अन्य कार्यों के कारण ट्रेन किए गए रद्द।
भोपाल: भारतीय रेलवे ने भोपाल से होकर उत्तर प्रदेश, बिहार सहित मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद जैसी जगहों के लिए जाने वाली 14 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले ही टिकट बुक करा लिया है, उन्हें कुछ असुविधा उठानी पड़ सकती है।

ये 14 ट्रेने हुईं रद्द, देखे पूरी लिस्ट

ट्रेन संख्या- 02121- एलटीटी-लखनऊ (25 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 02122- लखनऊ-एलटीटी एक्सप्रेस (26 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 05102- एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस (23 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 05101- छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस (21 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 02597- गोरखपुर-सीएसएमटी एक्सप्रेस (21 और 28 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 02598- सीएसएमटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (22 और 29 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 01073- एलटीटी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस (21 और 26 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 01074- प्रतापगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस (21, 22 और 28 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 02143- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस (26 सितंबर)
सुल्तानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (21 व 28 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 02575- हैदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (24 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 02576- गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस (26 सितंबर)
ट्रेन संख्या- 09465- अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस (24 सितंबर)