कपड़ा निर्माता के ठिकानों पर छापा

author-image
New Update
कपड़ा निर्माता के ठिकानों पर छापा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के बड़े वस्त्र निर्माता समूह के ठिकानों पर छापा मारकर आयकर विभाग ने करोड़ों की काली कमाई पकड़ी। सीबीडीटी ने बताया कि कंपनी के दिल्ली, पंजाब और कोलकाता की इकाइयों में हुई तलाशी में पाया कि कंपनी ने 350 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित कमाई विदेशी बैंकों में जमा कर रखी है। पैसे को कर चोरी के अड्डे वाले देशों की मुखौटा कंपनियों के जरिये कारोबार में लगाया।