/anm-hindi/media/post_banners/005UayIkW7XuStvtOhTU.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईपीएल के दूसरे चरण का तीसरा मैच मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में दो रनों से मात दी।
टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी का न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज इविन लुईस ने 21 गेंदो में 37 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरे बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम की मजबूत आधार रख दी। मध्यक्रम में लियाम लिविंगस्टोन ने टीम को एक छोर से संभालते हुए 25 रनों का योगदान दिया। लियाम का साथ देते हुए महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदो में 43 रनों आतिशी पारी खेली। जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवर में 185 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)