उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में कहर बरपा रहा डेंगू

author-image
New Update
उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में कहर बरपा रहा डेंगू

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के कई हिस्सों में डेंगू ने कोहराम मचाया हुआ है। यूपी से लेकर बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों के तमाम इलाके डेंगू और वायरल बुखार से जूझ रहे हैं। इन राज्यों में डेंगू के कारण कई मौतें भी दर्ज की गई हैं।



शहरी क्षेत्र की कई पिछड़ी बस्तियों में डेंगू तेजी से सक्रिय हुआ। मलियाना स्वास्थ्य केंद्र में सबसे ज्यादा 42 मरीज मिले हैं। वहीं, रजबन-जयभीम नगर में 12-12 मरीज मिल चुके हैं। सर्विलांस सेल ने संक्रमण के स्थानीय कारणों पर रिपोर्ट शासन को भेजी है। स्‍थानीय प्रशासन डेंगू के बचाव के लिए हर तरह के प्रयास भी कर रहा है। डेंगू के खतरे से लोगों को आगाह किया जा रहा है।