झारखंड में कोरोना का ताजा हाल

author-image
New Update
झारखंड में कोरोना का ताजा हाल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटने का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या अब सौ से भी कम हो गई है। शुक्रवार तक के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 94 हो गई है। ये सभी मामले राज्य के 11 जिलों में ही हैं। शेष 13 जिलों में अब कोई एक्टिव केस नहीं है।

जिन जिलों में एक्टिव केस अभी भी हैं, उनमें रांची (56), जामताड़ा (08), धनबाद (06), चतरा (05), पूर्वी सिंहभूम (04), खूंटी (04), बोकारो (03), सरायकेला खरसावां (03), देवघर (02), लोहरदगा (02) तथा लातेहार (01) शामिल हैं। वहीं, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज, सिमडेगा तथा पश्चिमी सिंहभूम में वर्तमान में अब कोई एक्टिव केस नहीं है।