कोरोना वायरस के नए मामले 30 हजार के पार, 309 मरीजों ने दम तोड़ा

author-image
New Update
कोरोना वायरस के नए मामले 30 हजार के पार, 309 मरीजों ने दम तोड़ा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में कोरोना महामारी का प्रभाव लगातार जारी है। बीते दिन कोरोना वायरस के 30 हजार 773 नए मामले आए, 38 हजार 945 रिकवरी हुईं और 309 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इन मामलों में केरल से सबसे ज्यादा 19 हजार 325 मामले और 143 मौतें शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में कोरोना के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। वहीं देश में अब कोरोना के कुल 3 लाख 32 हजार 158 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल आए मामलों का सिर्फ 0.99 प्रतिशत है।