New Update
/anm-hindi/media/post_banners/bSH84lRBPBahds9L0kV8.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से बार लगातार बारिश हो रही है। देशभर में बीते एक हफ्ते से कहीं रुक-रुक कर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है।
आसमान में छाये बादल बरसने को आतुर हैं। लगातार हो रही बारिश के साथ-साथ आंधी और आकाशीय बिजली ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। मौसम विभाग (MID) के मुताबिक फिलहाल लोगों को इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 19 और 20 सितंबर तक के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन राज्यों में अगले तीन दिन भारी बारिश संभावना हैं। कई राज्यों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बारिश के कारण उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात सहित कई राज्यों में स्थिति ज्यादा खराब हो गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)