New Update
/anm-hindi/media/post_banners/uDErOzh7fG1MER657jXc.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईएसआई मॉड्यूल के कथित मास्टरमाइंड हुमैद उर रहमान को यूपी एटीएस ने शुक्रवार को प्रयागराज से दबोच लिया है। एटीएस के सूत्रों का कहना है कि वह दिल्ली स्पेशल सेल की ओर से की जा रही तफ्तीश में वांछित था। आपको बता दें आतंकी हुमैद उर रहमान दिल्ली से गिरफ्तार ओसामा का चाचा बताया जा रहा है। एटीएस ने हुमैद उर रहमान को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)