/anm-hindi/media/post_banners/QIFZpNDiUARaMzOFymMA.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: ईसीएल के बकोला क्षेत्रीय कार्यालय से सटे नवग्राम इलाके में गुरुवार की सुबह अचानक से कई वर्ग फुट एरिया में जमीन धंस गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास इलाके के लोगों में दहशत फैल गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार जहां यह धंसान की घटना हुई वहां से पंखा धौड़ा तक जाने के लिए एक कच्ची सड़क गुजारती है। आमतौर पर लोग नवग्राम से पंखा धौड़ा जाने के लिए इसी कच्ची सड़क का प्रयोग करते है। साथ ही आसपास के खाली मैदानों में पशु विचरण करते है, इस कारण लोगों को किसी बड़ी दुर्घटना का भय सता रहा है।
धंसान वाले स्थान पर जमीन भराई का कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा घटना की खबर संलग्न कर रहे एक स्थानीय पत्रकार को धमकाने का आरोप है।
भू-धंसान की खबर मिलने पर पांडवेश्वर ब्लॉक के सामूहिक विकास अधिकारी अभिषेक मिश्रा एवं पांडवेश्वर थाना प्रभारी रविंद्र नाथ दूलोय घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना को संज्ञान में लेते हुए संबंधित कोलियरी अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने करने की बात कही, ताकि यहां कोई दूसरी घटना ना घटे।
घटना को लेकर नवग्राम ग्राम पंचायत के प्रधान सतन सौमंडल ने बताया कि घटना की खबर मिलने के तुरंत बाद ही उन्होंने ईसीएल अधिकारियों से दुर्घटना वाले स्थान पर तत्काल ही मिट्टी भराई करने का अनुरोध किया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)