हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग में एकजुट हुए बाउरी समाज के लोग

author-image
New Update
हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग में एकजुट हुए बाउरी समाज के लोग

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : विगत बुधवार की रात जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा फांडी अंतर्गतन केंदा गांव के बाउरी पाड़ा तीन नंबर इलाके में दो गुटों के बीच भयंकर संघर्ष हुई। इस संघर्ष में बाउरी पाड़ा के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाके में तीन से अधिक घरों में तोड़फोड़ की घटना हुई। साथ ही कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष के लोगों ने घटना में टीएमसी कर्मियों का हाथ होने का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा मचाया था। शुक्रवार को बाउरी समाज के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष समीर दास पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने उन्हें घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बाउरी समाज की ओर से ठोस कदम उठाने की मांग की। समीर दास ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चैबीस घंटे के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी न हुई तो बाउरी समाज के लोगों द्वारा एकजुट होकर राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इसी तर्ज पर रविवार को बाउरी समाज के राज्य अध्यक्ष राजवंशी बाउरी के नेतृत्व में एकजुट हुए बाउरी समाज के सैकड़ों लोगों ने विरोध रैली निकालते हुए पुलिस से सभी आरोपियों के गिरफ्तार करने की मांग की। यह रैली केंदा के बाउरी पाड़ा इलाके से प्रारंभ केंदा मोड होते हुए केंदा फांडी तक गई। रैली उपरांत बाउरी समाज के लोगो द्वारा केंदा फांडी प्रभारी सुदीप्तो भट्टाचार्य के हाथों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग में एक ज्ञापन सौंपा गया।

 

अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews