चोर चोरी कर फरार

author-image
New Update
चोर चोरी कर फरार

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : घर पर कोई न होने का फायदा उठाकर। जामुड़िया थाना क्षेत्र के इकरा गांव में बीते दिन चोर चोरी कर फरार हो गये। मिली जानकारी के अनुसार जामुड़िया क्षेत्र के इकरा गाँव के निवासी बिश्वजीत चटर्जी के घर में हुई चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया। घर के मालिक को पेशे से पुजारी माना जाता है। इस घटना के संदर्भ में घर के मालिक बिश्वजीत चटर्जी ने बताया कि पिछले शुक्रवार को उनके ससुर बीरभूम के अमोदपुर में श्राद्ध समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को लेकर गए थे। पड़ोसियों ने शनिवार सुबह बताया कि उनका दरवाजा खुला है। फिर वे जल्दी-जल्दी घर चले गए। जब वह घर लौटे, तो उन्होंने अपना दरवाजा खुला पाया और चोरों ने अलमारी के शोकेस में सब कुछ चुरा लिया था। बिश्वजीत चटर्जी ने कहा कि अलमारी में लगभग सात भरी के सोने के गहने रखी हुईं थी, इसके अलावा एक टैगोर के चांदी के मुकुट, कुछ चांदी के गहने और 80,000 रुपये नकद थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी के बीएड में प्रवेश के लिए 80,000 रुपये रखे थे। उन्होंने कहा कि इन सब पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस घटना कि सुचना जामुड़िया पुलिस को दी गयी सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।इस चोरी कि घटना के बाद से घर की मालकिन नंदिनी चटर्जी की तबीयत खराब है। परिजनों ने पुलिस से खोया हुआ सामान वापस करने की गुहार लगाई है।






अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews