पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ माकपा का विरोध प्रदर्शन
New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : माकपा की तरफ से आज रानीगंज के एन एस बी रोड पर पेट्रोल और डीजल की बढती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। जनविरोधी नीतिया अपनाने का आरोप लगाते हुए माकपा नेतायो ने केंद्र और राज्य सरकार को जमकर हमला किया। माकपा नेता हेमंत प्रभाकर ने कहा कि टी एम सी नेतायो की मदद से अमीरो के फायदे के लिए केंद्र सरकार नीतिया बना रही है और गरीबों को सिर्फ कतार मे खड़ा किया जा रहा है। इस मौके पर रानीगंज के पुर्व विधायक रुनु दत्ता, हेमंत प्रभाकर, सुप्रियो राय, दिव्येदु मुखर्जी, सहित तमाम स्थानीय माकपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।