चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप के तेज झटके

author-image
New Update
चीन के सिचुआन प्रांत में भूकंप के तेज झटके

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चीन के सिचुआन प्रांत में उस समय हड़कंप मचा जब तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई। इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक दो लोगों की मौत होने की खबर है, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में के लक्सियन काउंटी में भूकंप सुबह 4:33 बजे के पास आया। इस दौरान ज्यादातर लोग सो रहे थे, कुछ लोग जगे हुए थे। भूकंप के तेज झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों और फ्लैट से बाहर निकलने लगे। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।