New Update
/anm-hindi/media/post_banners/YmaUCuU31P56DJ4lyxLK.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस को अंगूठा दिखाकर सड़क पर अभी भी अवैध रूप से डंपर पार्किंग चल रही है। बता दे एनएच 2 पर लंबी कतारों के साथ दोनो तरफ डम्फरों की पार्किंग की जा रही है। दामगोड़िया कोयला रेल साइडिंग से कोयला डम्फर लोड हो कर मैथन थर्मल पावर प्रोजेक्ट को जाती है जिससे यहाँ सैंकड़ो डम्फर 24 घंटे लगे रहते है। कुल्टी यातायात पुलिस सूत्रों के अनुसार सड़क पर डम्फर पार्किंग को बंद करने के लिये नोटिस जारी किया गया था लेकिन सड़क पर अभी तक पार्किंग बंद नही हुई है। स्थानीय लोगो का कहना है सर्विस रोड पूरे तरीके से डम्फर के पार्किंग से जाम रहता है और डम्फर के वजह से सर्विस सड़क जर्जर अवस्था मे है, जिससे धूल हर समय उड़ती है जब से यह रेलवे साइडिंग बना है तब से यह समस्या बनी हुई है। रेलवे साइडिंग जाने के क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर घुमाव वाले स्थान पर कोई सुरक्षा गार्ड या ट्रैफिक गार्ड नही होने से डम्फर चालक लापरवाही से गाड़ी घुमाते हैं जिससे आये दिन डम्फर पलटी एंव दुर्घटनाएं होती हैं।
​
अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)