आसनसोल में अज्ञात बुखार

author-image
New Update
आसनसोल में अज्ञात बुखार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बर्दवान जिला में भी अज्ञात बुखार देखने को मिला रहा है। ये अज्ञात बुखार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की चिंता बड़ते जा रहा है। आसनसोल जिला अस्पताल में बीते 2 दिनों के भीतर लगभग 150 बच्चे अज्ञात बुखार से पीड़ित पाए गए हैं। आसनसोल जिला अस्पताल में अज्ञात बुखार से 64 बच्चे इलाज रत है। बताया जाता है कि इसके पहले 148 बच्चे बुखार से पीड़ित हुए थे। ज्ञात हो कि राज्य के उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में अज्ञात बुखार का प्रकोप देखा जा रहा है।