/anm-hindi/media/post_banners/EMaAk1Zd06eMABWiBOIX.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पिछले कुछ समय से विदेशी आनलाईन कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ भारतीय व्यापारियों की नाराजगी पनप रही थी। आज रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप बजोरिया के नेतृत्व में चेम्बर भवन के सामने इन दोनो विदेशी कंपनीओ के खिलाफ विरोध पर्दशन किया गया। इस अवसर पर रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप भालोटिया, सचिव अरुण भर्तियां, रोहित खेतान और तमाम चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण उपस्थित थे। प्रदीप बाजोरिया ने कहा की यह दोनों विदेशी कंपनियां भारतीय नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भारत मे व्यापार कर रहीं हैं जिससे भारत को तो नुकसान हो ही रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी सर्वभारती संस्था कैट के निर्देश पर आज पुरे भारत मे अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ भारत के सभी चेंबरो द्वारा प्रर्दशन किया गया। उन्होंने कहा कि आनलाईन व्यापार के कारण छोटे और मझौले व्यापारीयो को होने वाले नुकसान से देश की सरकार को उनको बचाना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इन कंपनियों को देश का कानुन मानने को मजबूर करना होगा।