New Update
/anm-hindi/media/post_banners/WdRULAfvbkUvfdovYAIX.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी राहुलदेब मंडल के नेतृत्व में रविवार देर रात पुलिस बल ने छापेमारी कर बाराबनी थाना अंतर्गत मदनपुर से चोरी की तीन बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद की। बता दे कि कई दिनों से क्षेत्र में बाइक चोरी का मामला सामने आ रहे थे। जिसपर रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए छापेमारी कर एक चोर को गिरफ्तार कर तीन बाईक बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एसके समीउल नामक चोर को पुलिस ने धार दबोचा था, जिसे न्यायालय द्वरा तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। सोमवार तीन दिन की पुलिस हिरासत की अवधि सम्पात होने पर पुलिस ने गिरफ्तार युवक को आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।