रानीगंज चेंबर आफ कामर्स ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

author-image
New Update
रानीगंज चेंबर आफ कामर्स ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आज रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के कानफरेंस हाल मे आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 50 युनिट रक्त संग्रह किया गया। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसे सामाजिक संस्था जागरण और इंडियन काउंसिल आफ स्माल इंडस्ट्रीज के सदस्यों का पूर्ण सहयोग मिला। इस मौके पर संदीप भलोटिया ने कहा कि कोरोना काल मे रक्त की कमी के मद्देनजर आज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन जागरण और इंडियन काउंसिल आफ स्माल इंडस्ट्रीज के सदस्यों द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 50 लोगों ने रक्तदान किया। संदीप भलोटिया ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संगठन की समस्यायो ने पिछले कुछ समय से अभूतपूर्व काम किया है। इसके साथ ही इस संगठन द्वारा महिला सशक्तिकरण पर भी काफी काम किया है। वहीं अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा अध्यक्षा स्वीटी लोहिया ने कहा कि आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां 50 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि संगठन के पिछले डेढ़ दो सालों के कार्यों को देखते हुए आज कई नए सदस्य जुड़ी हैं। स्वीटी लोहिया ने बताया कि उनकी संस्था महिला सशक्तिकरण बाल विकास रक्तदान जैसे मुद्दों पर लोगों को जागरूक करने का काम किया है। स्वीटी लोहिया ने सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्वीटी लोहिया के अलावा संदीप भलोटिया संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा लखोटिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।