गुजरात को आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री

author-image
New Update
गुजरात को आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद आज गुजरात को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। आज गांधीनगर में गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक दोपहर 2 बजे होने जा रही है। पार्टी की ओर से सभी विधायकों को शनिवार को ही गांधीनगर पहुंचने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय इकाई की तरफ से पर्यवेक्षक के तौर पर इस बैठक में बीजेपी केंद्रीय इकाई की ओर से पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा प्रल्हाद जोशी पार्टी मौजूद रहेंगे।

इस बीच खबरें आ रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज अहमदाबाद पहुंच रहे हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर अमित शाह के पहुंचने की जानकारी अभी नहीं दी गई है। ऐसी संभावना है कि एक मुख्यमंत्री तथा 2 उप मुख्यमंत्री के फार्मूले के तहत नई टीम का गठन हो सकता है।