/anm-hindi/media/post_banners/u4rvqvFWVWocN2yu9X9U.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केरल में विमान दुर्घटना जांच ने पिछले साल कोझीकोड एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे की जांच रिपोर्ट जारी की। इस दुर्घटना में करीब 20 लोगों ने जान गंवा दी थी। वह कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
एएआईबी की रिपोर्ट के अनुसार पायलट ने शायद मानक संचानल प्रक्रिया का पालन नहीं किया था। बता दें 7 अगस्त 2020 को एयर इंडिया एक्सप्रेस का बी737- 800 प्लेन कोझीकोड हवाई अड्डे पर हादसे का शिकार हो गया था। हवाई जहाज दुबई की ओर उड़ान भरने वाला था, लेकिन रनवे से बाहर हो गया और इसके टुकड़े हो गए थे।विमान में थे 190 लोग सवारएयर इंडिया के विमान में 190 लोग सवार थे। दोनों पायलटों समेत 29 लोगों की हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना के एक साल बाद रिपोर्ट जारी हुई है। जिसमें कहा गया है कि पायलट ने एसओपी का पालन नहीं किया था। जिस कारण एक्सिडेंट हुआ। एएआईबी ने रिपोर्ट में बताया है कि पायलट ने प्लेन को आगे जोन में उतारा था। इसके बावजूद पायलट मॉनिटरिंग ने गो अराउंड को कहा था।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)