बंगाल के पांडवेश्वर मे भी गणेश पूजा कि धूम

author-image
New Update
बंगाल के पांडवेश्वर मे भी गणेश पूजा कि धूम

एएनएम न्यूज़,टोनी आलम: पुरे देश के साथ साथ बंगाल के विभिन्न इलाकों मे भी धूमधाम से विघ्नहर्ता गणेश की पुजा का आयोजन किया गया है। इसी क्रम मे पांडवेश्वर मे भी गणेश चतुर्थी मनायी जा रही है। आज गणेश पुजा के दुसरे दिन भी पांडवेश्वर के पुराने स्टेट बैंक के सामने गणपति बाप्पा की आराधना की गई। आज करीब एक हजार लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर मानव सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन सत्येन्द्र प्रसाद, राजेश वर्मा, गंगा डेकोरेटर के गंगा रुईदास, अमरजीत सिंह और देवेन्द्र सिताराम पंडित सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।