सीपीएम की तरफ से तीन सूत्री मांग

author-image
New Update
सीपीएम की तरफ से तीन सूत्री मांग

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज में बासन कंपनी गेट के सामने सीपीएम की तरफ से मुख्य रुप से तीन सूत्री मांग के समर्थन मे प्रर्दशन किया गया। पहली मांग रेलवे को 520 एकड़ जमीन सौंपने की है। दूसरी मांग इस क्षेत्र में जो झुग्गियां हैं। उन्हें बेदखल नहीं किया जा सकता है। कई जगहों पर इस तरह की बेदखली रेलवे द्वारा की गई है। मजदूरों की मांगों में से एक बकाया भुगतान की भी है। पूर्व विधायक रुनु दत्त, हेमंत प्रभाकर और कई अन्य माकपा नेताओ की अगुवाई में एक रैली कंपनी गेट के सामने से शुरू होकर काठ गादा लाईन बान बस्ति पर जाकर खत्म हुई।