विश्व नशा विरोधी दिवस के अवसर पर जागरुकता रैली

author-image
New Update
विश्व नशा विरोधी दिवस के अवसर पर जागरुकता रैली

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: विश्व नशा विरोधी दिवस के अवसर पर आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन विभिन्न थानो की तरफ से जागरुकता रैलीयां निकाली गयी। इसी क्रम मे आज रानीगंज थाना सहित आमरासोता, नीमचा, पंजाबी मोड़ और बल्लभपुर फांड़ि की तरफ से जागरुकता रैली निकाली गई। इसमे इन सभी थानो और फांड़ियो के आला पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। पुलिस अधिकारीयो ने रानीगंज जे के नगर सहित विभिन्न इलाकों का दौरा किया और लोगों को खासकर नई पीढी को नशे की लत से दुर रहने की हिदायत दी। इस मौके पर रानीगंज थाने के आई सी संदीपन चैटर्जी नीमचा फांड़ि के ओसि मोईनुल हक सहित तमाम शीर्ष पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।



अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews