श्रीनगर में CRPF जवानों पर आतंकी हमला

author-image
New Update
श्रीनगर में CRPF जवानों पर आतंकी हमला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: श्रीनगर में भारतीय सुरक्षा बलों की आतंक के खिलाफ लगातार कामयाबी के बावजूद पाकिस्तान परस्त आतंकियों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं। सीआरपीएफ समेत सेना के जवानों पर आतंकी हमले लगातार जारी हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को भी श्रीनगर के छानपुरा इलाके में सीआरपीएफ की पेट्रोल पार्टी पर बम फेंके गए। इस आतंकी हमले में एक सीआरपीएफ जवान को मामूली चोटें आई हैं, जबकि एक नागरिक भी घायल हो गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसके पहले भी आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर आतंकी हमलों को अंजाम दिया है।