दिनदहाड़े बैंक के सामने से आठ लाख रुपए लूट

author-image
Harmeet
New Update
दिनदहाड़े बैंक के सामने से आठ लाख रुपए लूट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ताजपुर में एक बार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया। रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे फाइनेंस कर्मियों से शुक्रवार को बंदूक दिखा कर अपराधियों ने आठ लाख रुपए लूट लिया।

सूत्रों के मुताबिक भारत फाइनेंस कंपनी का कर्मी अमित कुमार और लालू कुमार अपने कार्यालय से बैग में आठ लाख रुपये लेकर यूनियन बैंक में जमा कराने बाइक से जा रहे थे। बैंक के सामने पहुंचते ही दोनों कर्मियों को बदमाशों ने बंदूक का भय दिखाकर रोक लिया। इसके बाद रुपयों से भरा बैग लूटकर उहा से भाग निकला। तीनों अपराधी एक ही पल्सर बाइक पर सवार थे।