''बचपन का प्यार" के बाद सहदेव का एक और गाना हुआ वायरल

author-image
New Update
''बचपन का प्यार" के बाद सहदेव का एक और गाना हुआ वायरल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पिछले दिनों कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक प्रत्येक सोशल मीडिया यूजर 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' गुनगुना रहा था। इस गाने को छत्तीसगढ़ के रहने वाले सहदेव कुमार दिरदो ने गाया था। इसी बीच सहदेव का एक और गाना खूब वायरल हो रहा है। सहदेव इस बार नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज 'मनी हाइस्ट' के टाइटल ट्रैक 'बेला चाओ' को गाते हुए सुनाई दे रहे हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है। सहदेव के इस 15 सेकेंड की वीडियो को लाखों व्यूज मिल रहा है। सहदेव का 'बचपन का प्यार' गाना गाते हुए वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ था कि हर कोई सहदेव का फैन हो गया था। इसके बाद मशहूर रैपर बादशाह ने सहदेव को मिलने के लिए चंडीगढ़ बुलाया था और इस गाने को रिक्रीए किया। वहीं वे 'इंडियन आइडल' के मंच पर भी पहुंचे थे।