स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका ने अपने तीन सबसे अनुभवी टी-20 खिलाड़ियों, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस, लेग स्पिनर इमरान ताहिर और ऑलराउंडर क्रिस मौरिस को ही टीम में नहीं चुना है। साउथ अफ्रीका की टीम की कमान टेंबा बावुमा को दी गई है। स्पिनर तबरेज शम्सी को भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है। साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला सुपर 12 में 23 अक्टूबर को आबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर होगा और फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।