त्रिपुरा में सीपीएम के ऊपर अत्याचार के खिलाफ केंद्र सरकार पर विरोध

author-image
New Update
त्रिपुरा में सीपीएम के ऊपर अत्याचार के खिलाफ केंद्र सरकार पर विरोध

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: गुरुवार शाम नेताजी स्टैचू के पास माकपा की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन त्रिपुरा में सीपीएम के ऊपर अत्याचार के खिलाफ केंद्र सरकार पर जमकर विरोध किया और नेताजी मोड़ से एक विरोध रैली करते हुए पूरे रानीगंज इलाके की परिक्रमा की। इस मौके पर रानीगंज के पूर्व विधायक रुनु दत्त, सागर बनर्जी,सहित तमाम सीपीएम के नेता और कार्यकर्तागण उपस्थित थे। इस दौरान वक्ताओ ने अपने भाषणों मे त्रिपुरा मे माकपा नेता कर्मीओ पर हुए अत्याचार की कड़ी निंदा की। उन्होंने बताया कि इन्ही घटनाओं से साबित होता है कि नरेंद्र मोदी और बिप्लब देब गणतंत्र मे आस्था नही रखते। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा मे बिप्लब देब की सरकार का पतन अनिवार्य है।