भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट पर संकट

author-image
New Update
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट पर संकट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट पर संकट के बादल घिर गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार मैनचेस्टर टेस्ट से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि इस समय हम नहीं बना सकते कि मैच होगा कि नहीं। फिजियो योगेश परमार के कोराना पॉजिटिव आने के चलते भारतीय टीम को मैच से पहले अपना प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा है। हेड कोच रवि शास्त्री के ओवल टेस्ट मैच के दौरान संक्रमित पाए जाने के बाद से मुख्य फिजियो नितिन पटेल क्वारंटाइन पर हैं। परमार के पॉजिटिव आने से टीम इंडिया के पास अब एक भी फिजियो नहीं है। जिसके आधार पर मैच के बारे में फैसला किया जाएगा और खिलाड़ियों को अपने अपने कमरों में रहने के लिए कहा गया तथा आरटी पीसीआर परीक्षण की जा रही हैं।