स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आर्थर रोड जेल में बंद बिल्डर और फिल्म फाइनेंसर यूसुफ लकड़ावाला की मौत की खबर सामने आ रही है। मुंबई के जेजे हॉस्पिटल ने बयान में बताया कि लकड़ावाला को जब अस्पताल लाया गया तो उस वक्त उसकी मौत हो चुकी थी। दोपहर 12 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया था और लकड़ावाला को खंडाला में एक महंगी जमीन की खरीद के लिए जाली कागजात बनाने से जुड़े एक मामले में ईडी ने 28 मई को गिरफ्तार किया था। ईडी ने लकड़ावाला को धन शोधन कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। लकड़ावाला को हैदराबाद के नवाब रहे हिमायत नवाज जंग बहादुर की खंडाला स्थित जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गिरफ्तार किया गया था।