New Update
/anm-hindi/media/post_banners/Qw5BMH51IyZXQDYPXM3y.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नुसरत जहां पिछले महीने ही सिंगल मदर बनी। ऐसे में सिंगल मदर बनी नुसरत से बेटे के पिता को लेकर पूछे जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा की मुझे लगता है कि यह बेकार का सवाल है की किसी से पूछना कि पिता कौन है, यह औरत के किरदार पर काला धब्बा लगाने जैसा है। पिता जानता है कि पिता कौन है। फिलहाल हमारे पास एक अच्छा पार्टनरहुड है। मैं और यश अच्छा समय बिता रहे हैं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)