/anm-hindi/media/post_banners/K8B6c1rHmHmmoScZuLgi.jpg)
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: सलानपुर ब्लॉक के 9 स्कूलों के नौवीं कक्षा के 600 छात्र-छात्रोंओं को राज्य सरकार की सबुज साथी योजना की साइकिलों का वितरण आचरा जगनेश्वर इंस्टीट्यूट परिसर में किया गया। इस दौरान मुख्य रूप उपस्थित जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, जिला परिषद सदस्य कैलाशपति मंडल, सलानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा एंव सामाजिक कार्यकर्ता भोला सिंह सहित स्कूल के शिक्षक ने छात्रों को साइकिलें दी।
इस संदर्भ में मोहम्मद अरमान ने कहा कि हमारी माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुप्रेरण से छात्रों को साइकिल दी गई है, मुख्यमंत्री को छात्रों कि बहुत चिंता है इसलिये वे छात्रों के लिये हमेसा कार्य करती है। साइकिल वितरण के समय अचरा उपप्रधान हरेराम तिवारी, समाजसेवी स्वपन तिवारी, स्वरूप तिवारी, बबूल घासी समेत अन्य मौजूद रहे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)