स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: फ्रांस की नामी सीमेंट कंपनी लाफार्ज पर मानवता के खिलाफ अपराधों में शामिल होने के आरोपों को सही पाया गया है। ISIS समेत कई सशस्त्र समूहों को सीमेंट कंपनी लाफार्ज ने सीरिया में डेढ़ करोड़ अमेरिकी डॉलर दिए थे। निचली कोर्ट के उस फैसले को फ्रांस की शीर्ष अदालत ने पलट दिया जिसमें लाफार्ज पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया गया और सूत्रों के अनुसार कहा गया कि लाफार्ज पर खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट सहित कई समूहों को लगभग 1.53 करोड़ डॉलर का भुगतान करने का आरोप है उसके इस काम को मानवता के खिलाफ अपराधों में शामिल होना माना गया है।
बर्लिन स्थित यूरोपियन सेंटर फॉर कॉन्स्टिट्यूशनल एंड ह्यूमन राइट्स समेत कई ग्रुप्स ने दावा किया कि ने सीरिया में फैक्ट्री को चालू रखने के लिए कंपनी आतंकियों से सांठगांठ की है और लाफार्ज ने आतंकी समूहों से कच्चा तेल और ऑइल खरीदने कि एवज में कंपनी ने एक दलाल को पूरी पेमेंट भी की थी।