आलू के अंदर रहते हैं यहां के लोग

author-image
New Update
आलू के अंदर रहते हैं यहां के लोग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुनिया में बहुत सारी ऐसी अजब-गजब जगह हैं, जिन्हें देखकर लोग आश्चर्य में पड़ जाते होंगे। ऐसे ही एक जगह अमेरिका में एक होटल है। जिसे देखकर लोग की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं। क्योंकि इसका आकार आलू के आकार का है। अपने पर्यटकों को लुभाने के लिए होटल वाले अजीबो-गरीब चीज करते-रहते हैं।

आज हम आपको जिस होटल के बारे में बताने जा रहे हैं, उसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह होटल अमेरिका में बना हुआ है। यह होटल साउथ बोइस आयडाहो नाम की जगह से करीब 400 एकड़ के मैदान के बीचों-बीच बना हुआ है। बाहर से देखने पर यह एक बड़े आलू जैसे दिखाई देता है।

हालांकि ये आलू नहीं बल्कि आलू जैसे दिखने वाला एक होटल है। होटल का नाम आयडाहो पोटेटो है। आप जैसे ही इस आलू वाले होटल के अंदर जाएंगे, वैसे ही आप दंग रह जाएंगे। इसके अंदर जाकर आप देखेंग कि कैसे दो लोगों के रूकने के लिए यहां सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। होटल में बेड से लेकर टॉयलेट तक सबकुछ लक्जरी है।



अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews