बॉलीवुड कलाकार की जमानत रद्द

author-image
New Update
बॉलीवुड कलाकार की जमानत रद्द

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अरमान कोहली जो ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए थे उनकी जमानत याचिका मुंबई कोर्ट ने खारिज कर दी है। कुछ दिनों पहले एनसीबी ने अरमान कोहली के घर पर छापा मारा और वहा से ड्रग्स मिलने पर अरमान कोहली को ड्रग्स रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया। सूत्रों के मुताबिक उनके घर से बरामद हुए कोकेन दक्षिण अमेरिका में तैयार हुई थी। इसके बाद से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में अरमान कोहली को भेजा गया था। कोर्ट ने उनकी जमानत अब याचिका भी खारिज कर दी है। अब जांच एजेंसी इस बात का पता लगाने के लिए जुटी है कि कैसे ये कोकेन मुंबई तक पहुंची।