ग्रामीण ने पकड़वाया दो ट्रक कोयला

author-image
New Update
ग्रामीण ने पकड़वाया दो ट्रक कोयला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आपको बता दे की ग्रामीणों के तरफ से लगातार विरोध करने पर केंदुआ पुलिस और सीआईएसएफ ने दो ट्रक और चोरी का कोयला जब्त किया है। ट्रक के मालिक और चालक दोनों पुलिस के चपेट नै है। केंदुआडीह पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया ने बताया कि गोधर और कुस्तौर से एक एक ट्रक को पकड़ा गया है। एक जगह से लगभग 12 टन और दूसरी जगह से 22 टन कोयला जब्त करते हुए ट्रक के मालिक और चालक को अभियुक्त बनाया गया है।