/anm-hindi/media/post_banners/v0ruWVPssPckU9dH8epi.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुरिया : कोरोना काल मे रेड वालेंटियर्स ने लोगों की मदद के लिए काफी अच्छा काम कीया है। आज इसी क्रम मे जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के मंडलपुर इलाके मे रेड वालेंटियर्स के सदस्यो ने एक गरीब असहाय परिवार की मदद की। दरअसल लॉकडाउन के कारण इस परिवार के पास कोई रोजगार नही है। ऐसे मे इन परिवारो के सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो गया है। रेड वालेंटियर्स द्वारा इन परिवारो की मदद के लिए रेड वालेंटियर्स की तरफ से इन लोगों तक राहत सामग्री दी गई। रेड वालेंटियर्स के सदस्यो ने इन परिवारो को एक महीने का राशन दिया गया। इसके साथ ही रेड वालेंटियर्स के सदस्यो के पास एक फोन आया था कि नंदी इलाके मे एक व्यक्ति बिमार है जिनको आक्सीजन सिलिंडर की जरुरत है। इसकी जानकारी पाकर रेड वालेंटियर्स के सदस्य आज नंदी गांव पंहुचे और उनतक आक्सीजन सिलिंडर पंहुचाया।
अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)