फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी पाने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग

author-image
New Update
फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी पाने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुरिया : आज डिवाईएफआई रानीगंज लोकल कमिटि की तरफ से रानीगंज के बिडिओ अभीक बैनर्जी को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस संदर्भ मे डिवाईएफआई नेता अनुपम चैटर्जी ने कहा कि बिडिओ से एससीएसटी ओबिसि सर्टिफिकेट पाने वाले योग्य व्यक्तियो को जल्द से जल्द यह सर्टिफ़िकेट देने की मांग की गयी। इसके साथ ही फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी पाने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की भी मांग की गयी। उन्होंने दावा किया कि आमरासोता पंचायत मे कार्यरत प्रदीप मांडि ने एस सि सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी हासिल की है लेकिन उनकी असली पदवी मुखर्जी है। उन्होंने इसकी शिकायत बिडिओ से की। उन्होंने बताया कि इसपर बिडिओ ने उनको इसकी शिकायत पश्चिम बर्दवान जिला शासक से करने की सलाह दी इसके बाद ही इसकी इसकी सही तरीके से तफ्तीश हो पाएगी।



अधिक समाचार :
For more details visit anmnewshindi.in
Follow us at https://www.facebook.com/hindianmnews