24 घंटों में मिले 47092 नए मरीज और 509 लोगों की मौत

author-image
New Update
24 घंटों में मिले 47092 नए मरीज और 509 लोगों की मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में दूसरी लहर कमजोर तो पड़ गए है, लेकिन अभी भी रोजाना के केस की संख्या सरकार की चिंता बढ़ा रही है। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में फिर से नए केस में उछाल देख गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में 47092 नए मरीज पाए गए, जबकि 35,181 रिकवर हुए हैं। इसके अलावा 509 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3,28,57,937 हो गई है। जिसमें 3,20,28,825 ठीक हो चुके, जबकि 4,39,529 ने इस वायरस की वजह से जान गंवाई है। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 3,89,583 ही है।